कन्नौज में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या को बढ़ते हुए देख जिला अस्पताल के सीएमएस ने लिया ये फैसला

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज के जिला अस्पताल में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ने के मामले में अस्पताल प्रशासन गम्भीर हो गया है।
अब भीड़ को दूरी बनाकर रखने के लिये होमगार्ड की मदद लेने की तैयारी चल रही है। सीएमएस का कहना है कि कोरोना नियंत्रण के लिये अस्पताल कर्मियों को एक बार फिर प्रशिक्षित किया जाएगा।
कन्नौज के जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार ग्रामीण मरीज अपना इलाज कराने ओपीडी में आते हैं।
कोरोनाकाल मे भी यहां लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यह भीड़ सोशल डिस्टनसिंग को दरकिनार कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने का जरिया भी बन सकता है।
हमारी टीम लगातार जिला अस्पताल में सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियाँ के मुद्दे को प्रमुखता से उठाता रहा है।
जिसके बाद नए सीएमएस ने भीड़ नियंत्रित करने के लिये नये नियम बनाने व अस्पताल स्टाफ को फिर से प्रशिक्षित करने की तैयारी शुरु की है।