फोटो
कन्नौज संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला झाड़ियों में शव कि नहीं शिनाख्त

कन्नौज, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव झाड़ियों में मिला,शव की नही हुई शिनाख्त,नशीला पदार्थ खाने के बाद अचेत होने पर मौत की जताई जा रही आशंका, ठंड लगने की भी स्थानीय जाता रहे संदेह,पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को,पुलिस मामले की जांच में जुटी,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास के गैलेक्सी स्कूल के पास की घटना।