कार और बाइक की टक्कर पर दो पक्षों में जमकर मारपीट

:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी के गांव ढाका में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे की बेल्ट लाते गुस्से की जमकर पिटाई, मारपीट का वीडियो वहां मौजूद युवक ने बनाया और पुलिस को घटना की जानकारी देती जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपने साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई,मारपीट में दो लोगों के आई चोटें।
:- मुरादाबाद जनपद के जयंतीपुर चौकी क्षत्रे के ढाका गांव में कार चालक और बाइक मालिक में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में दो लोगों के आई चोटें, घायलो को इलाज के लिए पुलिस अपने साथ अस्पताल ले गई जहां घायलों का इलाज चल रहा है, प्रत्यक्षदर्शी से जब घटना के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया खड़ी बाइक को कार सवार ने टक्कर मार दी जिस का विरोध बाइक मालिक ने किया तो कार चालक ने बाइक मालिक की और उसके भाईओ की जमकर पिटाई कर दी जिस की जानकारी पुलिस को दे दी है पुलिस मौके पर आ गई थीं, और पुलिस मेडिकल के बाद आरोपियों के ऊपर कार्यवाही की बात कर रही है।
:-महावीर ( घायल के पिता )
:-विनोद ( घायल का भाई )
:- सैलून मालिक (प्रत्यक्षदर्शी)