केजीबीवी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं स्काउट गाइड प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

बलरामपुर_कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलरामपुर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता व स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि नेहा बंधु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व आयोजक श्री रामचंद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा संपन्न कराया गया,जिसमें सुश्री नेहा बंधु ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया, तदुपरांत स्काउट गाइड व राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
समस्त 11 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी गई इस आयोजन में आई हुई सुश्री नेहा बंधु जी को पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर अभिनंदन किया गया इसके उपरांत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें केजीबीवी गैडास बुजुर्ग की छात्रा रिंकू चौहान प्रथम केजीबीवी गैसडी की छात्रा गुड़िया यादव तृतीय एवं केजीबीवी बरगदवा सैफ पचपेड़वा की छात्रा प्रभावती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बालिका समन्वक खंड शिक्षा अधिकारी/ श्री समय प्रकाश पाठक एवं खेल निर्णायक मंडल में महमूद उल हक स्काउट गाइड मास्टर ट्रेनर राधा मोहन अमित कश्यप अजय बाल्मीकि अनुपमतिवारी विशाल श्रीवास्तव इकबाल दीपक यादव आशुतोष मिश्रा अरुण कुमार मिश्रा व समस्त विद्यालय की वार्डन खेल शिक्षक ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।