फोटो
खेत पर रात्रि में फसल में पानी लगा रहे किसान की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

–अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के कस्बा जट्टारी क्षेत्र के गांव हसनपुर जरेलिया में खेत पर फसल में पानी लगाने गए किसान की मौत का मामला सामने आया है। सुरेंद्र सिंह के परिजनों का कहना है कि रात को जब किसान का बेटा चाय पहुंचाने गया तो किसान खेत में पड़ा हुआ था।
शोर शराबे पर गाँव की भीड़ एकत्रित हो गई और किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक अनूप वाल्मीकि भी पहुंच गए। तो वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक का कहना है कि शासन की ओर से जो संभव मदद हो सकेगी वह की जाएगी। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों को जानने में जुटी हुई है।
-श्यामवीर सिंह (मृतक के परिजन)
-पहलाद सिंह (ग्रामीण किसान)
-अनूप बाल्मीकि (बीजेपी विधायक, खैर)