किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ किसान कर रहे मेरठ के इस थाने में धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ के थाना परतापुर में किसानों का धरना प्रदर्शन, किसानों ने थाने में डेरा डाला किसान थाने में ही बना रहे पूड़ी कचौड़ी धरने पर बैठे किसानों के लिए,किसानों ने कहा कि शासन की गलत नीतियों के कारण और प्रशासन के रवैया के कारण गरीब किसानों का हो रहा उत्पीड़न,गन्ने के भुगतान को लेकर किसानों में आक्रोश और बिजली विभाग पर भी उठाए सवाल,।
किसान बिजली विभाग पर लगा रहे आरोप कि पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी करते हैं और सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार करते हैं उसके बाद उन्हें पैसे लेकर छोड़ देते हैं और जो पैसे नहीं देता उनका चालान कर देते हैं,किसानों ने कहा कि कि अगर हमारा गन्ने का भुगतान ब्याज सहित नहीं हुआ और किसानों और गरीबों पर उत्पीड़न नहीं रुका तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर भी उतरेंगे और आत्महत्या भी करेंगे किसान,किसानों ने कहा गरीब लोग और किसान लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर कर रहे हैं आत्महत्या किसानों ने कहा इन सब को रोकना होगा वरना हम सड़कों पर उतरेंगे,।