क्रोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की शक्ति के बाद अधिकारी कड़ाई से पालन कराते आए नजर
 
			कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम। कोर्ट की सख्ती के बाद पीलीभीत में अधिकारी कड़ाई से पालन करते नजर आए। यहां बगैर मास्क के घूमने वाले लोगो से लेकर दुकानदारों से भी जुर्माना बसूला गया। जिन दुकानों पर ग्राहक बगैर मास्क मिले तो उनकी जगह दुकानदार से जुर्माना वसूला गया जिसके चलते अधिकारियों को काफी विरोध झेलना पड़ा।
 
  
  
 
मामला पीलीभीत की नगर पालिका बीसलपुर और बिलसंडा का है। जहां तहसीलदार और नगर पालिका की ईओ वंदना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम से साथ नगर पंचायत कर्मचारियों ने बगैर मास्क के घूमने वालों व दुकानदारों के 500 रूपए के हिसाब से जुर्माना वसूला अगर किसी दुकान पर ग्राहक बगैर मास्क लगाए मिला तो उसका जुर्माना टीम ने दुकानदार से बसूला जिसके चलते टीम को कई जगह विरोध भी झेलना पड़ा। वहीं टीम ने लोगो को मास्क भी दिए जिसके एवज में 5 रूपए अतिरिक्त चार्ज बसूला। टीम की इस कार्यवाही से बाज़ार मे अफरातफरी का माहौल रहा।
 
 
वंदना मिश्रा / ईओ,बीसलपुर
दिनेश गुप्ता / व्यापारी नेता
आशीष सक्सेना / सभासद पति


 
                                                 
                                                 
                                                 
                                         
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                         
                                                     
                                                     
                                                     
                                                    
 
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                         
                                                     
                                                     
                                         
                                                     
                                                     
                                                    