क्रोधित प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास में लगायी आग

इराक़ की राजधानी बग़दाद में क्रोधित प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास के REPLICA में आग लगा दी।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी इराकी ध्वज हाथों में लिए हुए थे और उन्होंने बग़दाद के ग्रीन ज़ोन में स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रतिचित्र में आग लगा दी।
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैनिकों द्वारा इराक के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हवाई हमलों की दूसरी वर्षगांठ पर यह प्रदर्शन हुए थे। अमेरिकी सैनिकों ने हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हमला किया था जिसके बाद क्रोधित प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की एक चेकपोस्ट पर आग लगा दी थी जिसकी दूसरी वर्षगांठ पर यह प्रदर्शन हुए।
ज्ञात रहे कि 3 जनवरी वर्ष 2020 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे आदेश से इस देश के आतंकवादी सैनिकों ने जनरल कासिम सुलैमानी, अबू मेंहदी अलमोहन्दिस और उनके कुछ अन्य साथियों पर ड्रोन हमला करके शहीद कर दिया था।