फोटो
लेखाकार से प्रधान की दबंगई आई सामने गाली गलौज के साथ पिस्टल से जान से मारने की दी धमकी का आरोप

.सिद्धार्थनगर डुमरियागंज ब्लाक में तैनात लेखाकार राकेश सोनकर से प्रधान सत्येन्द्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय की दबंगई।प्रधान ने लेखाकार के साथ जाति सूचक बात करके गाली गलौज की इतना ही नही प्रधान ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से जान से मारने की धमकी भी दी लेखाकार राकेश सोनकर ने बताया कि वह कार्यालय में बैठकर प्रधानमंत्री आवास की फाइल देख रहे थे तभी प्रधान ने उनके साथ आकर बदसूलुकी व जान से मारने की धमकी दी ।लेखाकार ने बताया कि इसकी शिकायत थाने पर व अधिकारियों को दे दी है।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।वही BDO सुशील कुमार का कहना है कि वह जिले पे मीटिंग में थे कर्मचारी ने उनको सूचना दी कार्यवाही के लिए डुमरियागंज पुलिस से कहा गया हैं।
-राकेश सोनकर…..लेखाकार डुमरियागंज ब्लाक।
सुशील अग्रहरि…BDO डुमरियागंज ब्लाक।