प्रदेश
मैनपुरी में जमीन के चक्कर मे युवक ने दादा दादी और बुआ के गोली मारी, बुआ की मौत

रिपोर्ट:-गौरव पांडेय
मैनपुरी।जमीनी विवाद में युवक ने अपने दादा, दादी और बुआ को मारी गोली।गोली लगने से बुआ की मौके पर मौत।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में घायल बृद्ध दम्पति को भेजा जिला अस्पताल इमरजेंसी।गंभीर हालत देखते हुए बृद्ध दंपति को जिला अस्पताल से मिनी पीजीआई सैफई किया गया रैफर।
सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लगाई गईं पुलिस की पांच टीमें।थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नेकापुर की घटना।