मेरठ 25 करोड़ की जीएसटी की चपत लगाने वाले दो भाई गिरफ्तार

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ फर्जी कंपनियां बनाकर सरकार को 25 करोड़ का चूना लगाने वाले मुरादाबाद निवासी दो भाइयों को सीजीएसटी मेरठ की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपियों की घेराबंदी उनके खिलाफ प्रमाण जुटाने के लिए टीम ने 24 घंटे में ताबड़तोड़ और 13 स्थानों पर छापा मारा। सीजीएसटी कमिश्नर कार्यालय में प्रधान आयुक्त सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ सीजीएसटी कमिश्नरी को इनपुट मिला था कि फर्जी बिल जारी कर आरोपित भाई इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करते थे फिर दूसरी कंपनियों के पास आन करते थे।
मुरादाबाद की फर्म डीएम एंड संस की प्रोपराइटर श्वेता अग्रवाल वह दूसरे फर्म वेव एग्रो ऑयल के मालिक अर्चित अग्रवाल की फॉर्म यह फर्जीवाड़ा कर रही हैं ।उन्होंने बताया कि अर्चित अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल के पति अंशुल अग्रवाल सगे भाई हैं ।इन्होंने हरियाणा दिल्ली पंजाब में कागजों में कंपनी बना रखी है जो किसी भी माल की बिक्री और खरीद नहीं करती है बस इनवॉइस जारी करती है जिसके बाद दिल्ली में पांच लुधियाना में एक कुरुक्षेत्र में दो और मुरादाबाद में 5 स्थानों पर छापेमारी की गई । दोनों ने 20 कंपनियां अलग-अलग जगह बना रखी थी पर संचालन दोनों भाई मुरादाबाद से करते थे प्रधान आयुक्त ने बताया कि कंपनियों द्वारा जारी इन्वॉयस और बैंक खातों की जांच के बाद दोनों भाइयों और उनके अकाउंटेंट से पूछताछ की गई मौके से मिले कंप्यूटर के रिकॉर्ड जांच की गई आरोपितों के घर से 14 लाख रुपए भी बरामद हुए दोनों भाइयों ने फर्जी इनवॉइस जारी करने के बाद स्वीकार की है , दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।