मेरठ हार्मनी होटल में हापुड़ के व्यापारी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान सुसाइड नोट में लिखा कर्जदारों से था परेशान

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ हारमनी होटल में हापुड के व्यापारी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान,सुसाइड नोट में लिखा- कर्जदारों से था परेशान।गढ़ रोड स्थित हारमनी होटल में कपड़ा व्यापारी के बेटे ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह हिंदुस्तान लिवर लि. में मेरठ एरिया सेल्स मैनेजर था। सेल्स मैनेजर दोपहर तक होटल से बाहर नहीं आया।
तब पुलिस बुलाकर होटल की मास्टर चाबी से कमरा खोला गया।देखा कि सेल्स मैनेजर का शव पंखे से लटका हुआ है।तत्काल ही पुलिस ने फोरेसिंक टीम बुलाकर क्राइमसीन की जांच कराई।उसके बाद मृतक के परिवार को मामले की सूचना दी।
हापुड़ के रेलवे रोड स्थित मोहल्ला श्रीनगर में कमल दीवान रहते हैं।उनका हापुड़ के बाजार में कपड़े का कारोबार है।कमल दीवान का एकलौता बेटा उज्ज्वल दीवान हिंदुस्तान लिवर लि.में मेरठ जनपद में एरिया सेल्स मैनेजर था।उज्ज्वल की एक बहन पूर्वा दीवान हैं।
रोजाना की तरह मंगलवार को भी उज्ज्वल घर से ड्यूटी पर आया था। रात आठ बजे उसके साथ काम करने वाले युवक ने उज्ज्वल को सोहराबगेट बस स्टैंड पर छोड़ दिया। उसके बाद उज्ज्वल घर जाने की बजाय गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी में पहुंचा। यहीं उसने एक कमरा रातभर के लिए किराए पर लिया। उसके बाद साढ़े 11 बजे उज्ज्वल ने वेटर से खाना रूम में मंगवाया। खाना खाने के बाद रात में उज्ज्वल ने गले में पड़े दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया।
दोपहर तक भी उज्ज्वल रूम से बाहर नहीं आया।तब वेटर अमित चौधरी पांचवीं मंजिल स्थित कमरे में आर्डर लेने के लिए पहुंचा।काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खोला गया।उसके बाद कर्मचारियों ने होटल स्वामी नवीन अरोड़ा को मामले की जानकारी दी।उसके बाद होटल के स्टाफ ने मास्टर चाबी से गेट खोला।देखा की उज्ज्वल पंखे से लटका हुआ है।उसके बाद गेट बंद कर दिया।पुलिस बुलाने के बाद दोबारा से गेट खोला गया। दारोगा प्रेमपाल और रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे तभी फोरेंसिंक टीम को भी बुला लिया गया।जांच पड़ताल के बाद प्रथम जांच में आत्महत्या सामने आ रही है।उसके बाद पुलिस ने उज्ज्वल की जेब से मिले कागजात से परिवार का मोबाइल नंबर लेकर काल की।परिवार के मौके पर पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।