मेरठ होम आइसोलेट होने वाले मरीजों पुरुष हवाई से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्थक पहल

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ।वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आकर होम आइसोलेट होने वाले मरीजों को रुसवाई से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्थक पहल की गई है।जिसके चलते जिले के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने भी राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन मिलने के बाद इन आदेश का पालन करने की बात कही है।
बताते चलें कोरोना की चपेट में आने आकर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घरों के बाहर राज्य सरकार के आदेश पर पोस्टर चिपकाए जाते थे। जिससे क्षेत्र के अन्य नागरिक कोविड महामारी के प्रति जागरूक हों और पीड़ित परिवार से दूर रहें। मगर, इसके चलते बीमारी ठीक होने के बावजूद भी कई मरीजों को क्षेत्रीय निवासियों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता था।
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाने की प्रक्रिया को गैर जरूरी बताया गया है। इसी के साथ होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर न चिपकाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस विषय में जानकारी करने पर सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि अभी राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है। जैसे ही कोई गाइडलाइन आती है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्ण पालन कराया जाएगा।