मेरठ होटल सम्राट हैवेस के कर्मचारियों ने होटल मालिक के खिलाफ खोला मोर्चा

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ। सम्राट पैलेस कॉलोनी में पिछले लगभग 21 सालों से स्थित होटल सम्राट हैवेंस के कर्मचारियों ने होटल मालिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोरोना काल में होटल बंद हुए तो कई महीनों तक सम्राट हैवेंस होटल भी बंद पड़ा रहा।
बुधवार को होटल के बाहर हंगामा करते हुए होटल में तैनात कर्मचारियों ने होटल के मालिक निशांत गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारी संजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले कई महीने से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन मांगने पर होटल के मालिकों द्वारा कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनका उत्पीड़न किया जाता है।
इतना ही नहीं होटल पर लाखों रुपए का बिजली का बिल भी बकाया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, रसूखदार होटल मालिक की ऊंची पहुंच के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने होटल के बाहर हंगामा करते हुए नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी। इसी के साथ अपना बकाया वेतन दिलाए जाने की मांग उठाई है।