मेरठ के सिसौली में खुदाई के दौरान मिली भगवान की मूर्ति, इसलिये हो गया हंगामा

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव में मंगलवार को जन्माष्टमी के दिन खुदाई के दौरान जमीन में गड़ी राधा-कृष्ण की मूर्तियां बरामद होने के बाद जमकर हंगामा हुआ।दरअसल, बढ़ला-कैथवाड़ी मार्ग पर ग्राम समाज की सरकारी जमीन है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का दावा है कि मंगलवार की सुबह खुदाई के दौरान जमीन में गड़ी राधा-कृष्ण की मूर्तियां बरामद हुईं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसी स्थान पर चबूतरा बनाकर मूर्तियों की स्थापना करते हुए वहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस प्रशासनिक-अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मूर्तियों को हटाना चाहा तो मौके पर पहुंचे भाजपा नेता गोपाल शर्मा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रदाय विशेष के लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके कब्रिस्तान और मजार बना दिया है। लिहाजा पहले यह कब्जा खाली कराया जाए, उसके बाद मूर्तियों को हटाने की बात की जाए। घटना के चलते गांव में घंटों हंगामे के हालात बने रहे। बाद में अधिकारियों ने अन्य सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का आश्वासन दिया। फिलहाल, ग्रामीणों ने मूर्तियों को अपने आप किसी और स्थान पर स्थापित करने की शर्त रखी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।