मेरठ कुछ दिन पहले कमिश्नरी चौराहे पर सीएम योगी का पुतला फूंकने वाले सपा नेता ने कमिश्नरी चौराहे पर आत्मदाह की दी चेतावनी

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ।कुछ दिनों पहले कमिश्नरी चौराहे पर सीएम योगी का पुतला फूंकने वाले सपा नेता ने अब कमिश्नरी चौराहे पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।दरअसल,शहर के रहने वाले विनोद जाटव खुद को सपा दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं।विनोद के मुताबिक बीती 15 दिसंबर को उन्होंने अपने साथियों के साथ कमिश्नरी चौराहे पर सीएम योगी का पुतला फूंका था। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
विनोद का कहना है कि गिरफ्तारी के समय सिविल लाइन पुलिस ने उनका मोबाइल,लाल रंग की टोपी और बेल्ट थाने में जमा कर ली थी। 18 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद विनोद अपना सामान वापस लेने के लिए थाने पहुंचे।आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने विनोद का मोबाइल तो वापस दे दिया।लेकिन पार्टी की लाल टोपी और विनोद की बेल्ट देने से इनकार कर दिया।सपा नेता का आरोप है कि इसके बाद से वह लगातार अपनी टोपी और बेल्ट वापस मांगने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही।घटना से आहत सपा नेता ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी टोपी और बेल्ट वापस दिलाए जाने की मांग उठाई है।इसी के साथ 11 जनवरी तक अपना सामान वापस ना मिलने पर कमिश्नरी चौराहे पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।