मेरठ मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा बैठ गए धरने पर

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ।लॉकडाउन के बाद से नौचंदी क्षेत्र के नई सड़क स्थित मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रविवार को हंगामा करते हुए मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय पुलिस पर बिल्डर के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
पूर्व पार्षद सतीश गर्ग ने बताया कि नई सड़क पर लगभग 50 साल पुराना एक मंदिर था। उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान बिल्डर योगेश सैनी ने फर्जी कागजात के सहारे मंदिर पर कब्जा कर लिया।
मंदिर के पुजारी को निकाल कर बाहर कर दिया और मंदिर परिसर पर कब्जा करके 15-15 फुट ऊंची चारदीवारी बना दी। जिसके बाद अंदर ही अंदर मंदिर के ध्वस्तीकरण का काम चलता रहा।
लॉकडाउन के बाद जब लोगों को मंदिर तोड़े जाने की जानकारी मिली तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर में चल रहे काम को रुकवा दिया।
भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाया कि देर रात बिल्डर ने नौचंदी पुलिस से मिलीभगत करके मंदिर की छत भी तोड़ डाली। मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
दर्जनों लोगों ने मंदिर के बाहर धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिल्डर और थाना पुलिस के खिलाफ कार्यवाही ना होने तक मंदिर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है।