मेरठ में अमर शहीद चंद्रभान बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट:-राशिद खान
अमर शहीद चन्द्रभान के बलिदान दिवस के पावन पर्व पर शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति एवं स्वतंत्रात संग्राम सैनानी परिषद के तत्वाधान में तहसील रोड स्थित शहीद चन्द्रभान द्वार पर परम्परागत ध्वाजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही एक संगोष्ठी का भी आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह धनगस एडवोकेट की अध्यक्षता एवं कोषाध्यक्ष डा0 असलम एडवोकेट के संचालन में किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह धनगस एडवोकेट ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के योगदान के चलते ही देश आजाद हो सका था और देश की आजादी में मेरठ की क्रांतिधरा का विशेष योगदान है और मेरठ में भी मवाना तहसील का जहां के शहीद चन्द्रभान जैसे वीरों ने देश की आजादी में विषेश योगदान दिया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अयूब कालिया ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों के चलते ही देश के नागरिक आज खुली हवा में सांस ले रहे है। समिति सचिव गजेन्द्र पाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि मवाना के लिए फर्क की बात है, कि यहां पर अनेक क्रांतिकारियों ने जन्म लिया। उपाध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि मवाना उनका घर है और मेरे लिए फर्क की बात है, कि मैने का्रंतिकारियों की धरती पर जन्म लिया। कोषाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद असलम एडवोकेट ने कहा कि शहीद चन्द्रभान, विष्णुशरण दुबलिश, रूमाल सिंह, सेठ मुन्नालाल जैसे वीरों ने मवाना की धरती पर जन्म लिया और मवाना के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर अयूब कालिया, युसूफ कुरैशी, गजेन्द्र पाल सिंह, विकसित खारी मोजूद थे।