मेरठ में भाई ने जीजा के साथ मिलकर काट दिया था बहन का गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ में खबर का बड़ा असर सामने आया है। झूठी शान की खातिर अपनी ही बहन को जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया है। खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई ।
दरअसल मेरठ के थाना किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर किनारे एक युवती को उसके भाई व जीजा ने गला रेतकर नहर में फेंकने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीणों को आता देख जीजा और साले युवती की हत्या करने में सफल नहीं हो सके। और युवती को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव निवासी एक युवती का हापुड़ निवासी एक गैर जातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको युवती के परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे। सोमवार शाम को युवती का सगा भाई वे उसका हापुड़ निवासी जीजा उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गढ़ी जंगल में गुजर रही गंग नहर के किनारे लाए और उसकी गर्दन काटने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनको देख लिया तो युवती को घायल अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए। इसी दौरान युवती के पेट में चेहरे पर भी चाकू से वार किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं जब इस खबर को न्यूज़ अट्ठारह में प्रमुखता से चलाया तो पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।