मेरठ में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब अंसारी की रिहाई की मांग उठी

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ।कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक पीस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला कर प्रर्दशन किया। जहा प्रदर्शन के दौरान ही सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई।आपको बता दें पीस पार्टी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आज मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई।
प्रदर्शन के दौरान ही कार्यकर्ताओं में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दिया और ना ही चेहरे पर माक्स दिखाई दिए। जहा पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारे पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब की गिरफ्तारी गलत की गई है। जिसको लेकर हमने पूरे प्रदेश में प्रदशर्न कर के जिलाधिकारी महोदय को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है। और उसमे मांग की है कि हमारे अध्यक्ष डॉ अयूब की रिहाई जल्द से जल्द की जाए।