मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद के चक्कर में बुजुर्ग महिला की हत्या पुलिस ने बुजुर्ग महिला के हत्याकांड के मामले में परिवार के ही 4 लोगों को लिया हिरासत में

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद के चक्कर में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने बुजुर्ग महिला के हत्याकांड के मामले में परिवार के ही 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
यह शर्मनाक घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जय देवी नगर इलाके की है।जहां पिछले काफी समय से एक बुजुर्ग महिला अपने घर में रह रही थी।इस महिला के मकान को लेकर परिवार के लोगों में विवाद बना हुआ था।
देर रात महिला की हत्या के बाद उसका शव घर में पड़ा मिला जिसके बाद परिजन पहुंचे और लाश देखकर कोहराम मच गया।
परिजनों की मानें तो प्रॉपर्टी विवाद के चक्कर में हत्या कर दी गई है।घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं पुलिस ने इस मामले में परिवार के ही 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या की गुत्थी इन्हीं चारों से पूछताछ के बाद ही सुलझेगी।हालांकि पुलिस अब तक असल कातिलों का पता नहीं लगा पाई है।