फोटो
मेरठ ब्रिटेन से लौटे परिवार को हुआ था करोना चार लोगों के सैंपल में 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट में ब्रिटेन कोरोनावायरस की हुई पुष्टि

मेरठ ब्रेकिंग
मेरठ से बड़ी खबर, ब्रिटेन से लौटे परिवार को हुआ था कोरोना, कोरोना की पुष्टि के बाद दिल्ली भेजे गए थे सैंपल, 4 लोगो के सैंपल में 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट में ब्रिटेन कोरोना वायरस की हुई पुष्टि, बच्ची के माता पिता भी कोरोना संक्रमित, ब्रिटेन वायरस की नही हुई माता पिता में पुष्टि, टीपी नगर थाना क्षेत्र के संत विहार का रहने वाला है परिवार, इलाके को करा गया सील, लगातार कराए जा रहे है इलाके के लोगो के अन्तिजेंट टेस्ट।