मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश गोली लगने से घायल
रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात गौ तस्कर दानिश उर्फ कंचा घायल हो गया।जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के जंगल की है।जहां चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया।जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।जब उसकी शिनाख्त की गई तो पता लगा कि कुख्यात गौ तस्कर दानिश और कंचा है।पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती करा दिया है।आपको बता दें कि दानिश पर पहले से ही गौतस्करी के कई मुकदमे चल रहे हैं।दानिश और उसका गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।जिसके बाद देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस के हाथ एक अहम सफलता लगी है।


