मेरठ विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसरों ने लूट ली रिक्शा चालक की जिंदगी भर की कमाई पाईपाई जमा करने के बाद भी दंपत्ति को नहीं मिल पाया मकान

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसरों ने लूट ली रिक्शा चालक की जिंदगी भर की कमाई अब रिक्शा चालक अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक गया हैं लेकिन पाई पाई जमा करने के बाद भी दंपति को मकान नहीं मिल पाया है।
मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे रिक्शा चालक मनोज कुमार ने बताया कि उसने दुर्बल आय के मकान के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण में 300000 लाख से अधिक रुपए जमा किए, पाई पाई जोड़ कर रिक्शा चलाकर मेहनत मजदूरी करने के बाद खून पसीने की गाढ़ी कमाई को मेरठ विकास प्राधिकरण को दे दिया।
लेकिन जब मकान लेने का नंबर आया तो वह गंगानगर आवास योजना में पहुंचे और यहां उनको उनके मकान पर कोई और काबिज़ पाया दबंगों ने मनोज कुमार के मकान पर कब्जा कर लिया इस बाबत जानकारी होते ही मनोज अपनी पत्नी को रिक्शे में बिठाकर मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे और अधिकारियों से इस बाबत गुहार लगाने की कोशिश की।
लेकिन वरिष्ठ अधिकारी नहीं मिल पाए जबकि निचले स्तर के अधिकारियों ने दंपति के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें भगा दिया उधर इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर मेरठ विकास प्राधिकरण और उसके अधिकारियों पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।