फोटो
मुरादाबाद पुलिस पर लगे गंभीर आरोप दबिश देने के लिए पीड़ित महिला ने विवेचक पर लगाया डीजल के पैसे मांगने का आरोप

ब्रेकिंग
मुरादाबाद-पीड़ित महिला ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप,दबिश देने के लिए पीड़िता से डीजल के पैसे मांग रहा विवेचक,एक साल से आरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी,महिला के ससुरालियों पर जानलेवा हमले का आरोप,मुकदमा दर्ज होने कर बाद भी पुलिस नही कर रही कार्रवाई,पीड़िता को डीजल के पैसे देने के लिए धमका रहें पुलिस कर्मी,महिला ने एसएसपी से की मामले की शिकायत,सीएम पोर्टल पर भी दर्ज कराई गई है शिकायत,डीजल न देने पर आरोपियों के नाम हटाने की धमकी,एसएसपी ने मामले की जांच के दिये आदेश,कुंदरकी थाना क्षेत्र की घटना!