मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे को लेकर तैयारियां पूर्ण अधिकारियों ने लिया जायजा

रिपोर्ट:-राशिद खान
आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में होंगे। अपने तीन घंटे के मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में बनी अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्धाटन करेंगे।इसके साथ ही मेरठ महानगर में अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 दिसंबर को मेरठ के कार्यक्रम के दृष्टिगत बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी पहुंचे।
इस दौरान उक्त अधिकारियों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल से भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वार्ता की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुज राठी सुनील अग्रवाल आदि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन की तारीख 13 दिसंबर बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो सीएम कार्यालय से उनके आगमन का सरकारी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में तीन घंटे तक रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए ही अधिकारी और पार्टी के पदाधिकारी सभी उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। समीक्षा बैठक की आशंका में विभागों के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी उनकी सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न दलो के किसान नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और कृषि विधेयक को लेकर उपजी समस्याओं का समाधान करेंगे।