मुरादाबाद कार एसेसरीज की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग दुकान के बगल में ही था पेट्रोल पंप आग पर पाया गया काबू एक बड़ा हादसा होने से बचा

मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर एक कार एसेसरीज की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद हड़कंप मच गया, कार एसेसरीज की दुकान के बराबर में ही पेट्रोल पंप था जहां हजारों लीटर पेट्रोल जमीन में दबे टैंकर में भरा हुआ था, आग लगने की खबर के बाद आसपास के दुकानदारों ने दुकान में से सामान निकालना शुरू कर दिया,
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई, दुकान मालिक शिव कुमार के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और आग लगने के कारण उनकी दुकान में रखा 4 से 5 लाख का माल जलकर खाक हो गया, आग लगने के बाद ऊंची ऊंची लपटें काले धुएं के साथ आसमान में निकलती हुई साफ नजर आ रही थी, वही वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया गया, अगर आग बराबर में ही पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था।
: शिव कुमार ( दुकानदार )
: शत्रुघ्न सिन्हा ( फ़ायर विभाग के अधिकारी )