मुरादाबाद जनपद के रतनपुुर कला गांव में बुखार से 15 लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेेश के मुरादाबाद जनपद के रतनपुुर कला गांव में लोगों की बुखार से 15 मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया,स्वास्थ्यय विभाग के अधिकारियोंं ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव मैंं भेज कर एक स्वास्थ्य कैंप लगवाया जहां ग्रामीणों के सैंपल लिए गए,और ग्रामीणों को दवाई का वितरण किया गया,टीम इंचार्ज ने बताया जानकारी मिली थी कि 1 महीने के अंदर 15 लोगों की मौत हुई है जिस जानकारी पर आज यह कैंप लगाया गया है,वहीं स्थानीय लोगों ने का कहना था यहां पर बुखार आने से लोगों की मौत हो रही है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में केम लग रहा है लोग अपने चेकअप करवा रहे हैं।मुरादाबाद के रतनपुर कला में लगातार ग्रामीण बीमार हो रहे हैं,उसके बाद ग्रामीणों की मौतें भी हो रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर ग्रामीणों के चेकअप कर रही है,।
और मरीजों को दवाई दी गई, वही बीमार के परिजन राजीव से बात की तो उनका कहना है, पूरे गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है यहां तक हद तो यह है कि जिस स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है उस स्कूल की भी साफ सफाई नहीं होती जिसकी वजह से यहां लोग बीमार हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है,।वही वहां के स्थानीय डॉक्टर पवन कुमार का कहना है के यहां डॉक्टरों से स्थिति समझ नहीं रही है लोग लगातार बीमार होते जा रहे हैं तकरीबन 10 से 15 मौतें हो चुकी हैं और 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं जो इलाज कराने के लिए यहां से बाहर चले गए हैं, स्थानीय डॉक्टर का रतनपुर कला में क्लीनिक है जहां वह लोगों का इलाज करते हैं उनका कहना है स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं।
वही ग्रामीणों की मौत के बाद ग्राम प्रधान और रतनपुर कला के लेखपाल भी लोगों को जागरूक करने में लग गए जगह-जगह लोगों को जाकर जागरूक किया गया और उन्हें बताया स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है ग्रामीण जाकर अपना चेकअप करवा ले, जिसकी भी तबीयत खराब है उसको चेकअप करके दवाई दे दी जाएंगी, लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी किए जा रहे हैं।
स्वास्थ विभाग की टीम इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया यहां रतनपुर कला गांव में आज पहुंचे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि 1 महीने के अंदर यहां 15 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों के चेकअप किए जा रहे हैं और जिन भी लोग बुखार से पीड़ित दिख रहे हैं उनको दवाइयां दी जा रही हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, लगातार उन लोगों को जागरुक किया जा रहा है बुखार के बारे में उन्होंने बताया कि जो भी लोग यहां पर आए हैं उनके सैंपल ले लिए गए हैं और सैंपल ले क लगातार उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
संदिग्ध बुखार के बारे में उन्होंने बताया कि जो भी लोग यहां पर आए हैं उनके सैंपल ले लिए गए हैं और सैंपल की रिपोर्ट से साफ हो पाएगा यहां कौन सा बुखार चल रहा है लेकिन जो भी ग्रामीण बीमार है, उसका इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाएगा और दवाइयां मुहैया करा दी जाएंगी।