प्रदेश
मुरादाबाद के प्रथमा बैंक पहुंची सीबीआई की टीम, बताया जा रहा है मैनेजर ने मांगी थी किसी से रिश्वत

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद में प्रथमा बैंक के महा प्रबंधक रविकांत के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम महा प्रबंधक के घर के बाद प्रथमा बैंक की मुख्य शाखा में पहुच गई। सीबीआई की टीम ग़ाज़ियाबाद से यहां आई थी। टीम के सभी अधिकारी बैंक के भीतर मौजूद है। बैंक को अंदर से बंद कर दिया गया है।
महा प्रबंधक रविकांत से टीम बैंक के अंदर पूछताछ कर रही है। हालांकि अधिकारी अभी खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन किसी युवक से लोन के बदले led टीवी रिश्वत में लेने की बात सामने आ रही है। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम 3 गाड़ियों से बैंक के अंदर घुसी है।