मुरादाबाद मे आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए शराब के साथ साथ शराब बनाने और पैकिंग करने का सामान बरामद किया है। इस काम का मास्टरमाइंड फरार हो गया।मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत दुर्गेश नगर इलाके में अवैध देसी शराब बनाने और पैकिंग करने की मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में शराब पैकिंग का सामान बरामद हुआ।
आबकारी अधिकारी के अनुसार सूचना के आधार पर थाना कटघर के दुर्गेश नगर में एक स्थान पर टीम से छापा मारा तो वहां से 25 लीटर शराब के अलावा 2366 बोतलों पर लगाने वाली सीलें, ढ़ाई बंडल रैपर जिसमें लगभग 2500 लेबल हैं और कियू आर कोड भी मिले हैं। अवैध शराब का कारोबार करने वाले अवधेश और आकाश नाम के दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि इस काम का मास्टर माइंड नीटू भागने में कामयाब रहा। इसके आगे की कार्यवाही थाना पुलिस करेगी।