मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हवन पूजन, यूपी कानून मंत्री और उनकी पत्नी के लिये की इसलिये दुआएं

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी की चपेट में आए कानून मंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया और ईश्वर से प्रार्थना कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की!
उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक और उनकी पत्नी कोरोना महामारी की चपेट में आ गये हैं,उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मूंढापांडे ब्लाक प्रमुख डॉ ललित कौशिक एड. के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया,।
सभी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री और उनकी पत्नी के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की,साथ ही जल्द से जल्द इस महामारी से देश को निजात दिलाने की भी ईश्वर से कामना की, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कानून मंत्री और उनकी पत्नी जल्द अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटेंगे तो वह हरिद्वार से जल भरकर मुरादाबाद में रुद्र अभिषेक भी करेंगे!