मुरादाबाद में इलाज से जान बचाकर भागने के चक्कर में चली गई महिला की जान, ये है पूरा मामला

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के पाक बड़ा थाना क्षेत्र के टीएमयू-कोविड-19 अस्पताल में महिला ने भागने की कोशिश में,अस्पताल की बालकनी से गिरी महिला, बिलारी थाना क्षेत्र की रहने वाली कविता कोरोना पॉजिटिव थी,मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा था, आइसोलेशन वार्ड से भागने के दौरान हुआ हादसा, बालकनी से गिरने से महिला की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड, पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।
मुरादाबाद के जनपद बिलारी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को कोरोना पॉजिटिव आने बाद कल देर रात टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज महिला ने अस्पताल से भागने की कोशिश,जिसमे महिला आइसोलेशन वार्ड के बाहर बनी बालकनी से नीचे गिर गई, जिस्म हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने मोके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, एसपी ट्राफिक ने जानकारी देते हुए बताया महिला कल देर रात टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी,जिसकी आज बालकनी से गिरकर मौत हो गई।भले ही सरकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन अस्पताल की लापरवाही के चलते आज एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें मरीज ने आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश में अपनी जान गवा दी अगर अस्पताल प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए होते तो इस तरीके का हादसा नहीं होता अब देखना यह होगा सरकार और जिला प्रशासन इस ओर क्या ध्यान देता है,और लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर क्या कार्यवाही करता है।