मुरादाबाद में पाकबड़ा के गिदोड़ा गांव में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद के पाकबड़ा के गांव गिदोड़ा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युबक पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला।,गांव के चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुची पाकबड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरु कर दी हैं । मृतक युवक की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पाकबड़ा क्षेत्र में मृतक युवक वीरेंद्र उर्फ रोविन अपनी पत्नी के साथ रहता था। रोबिन मूल रूप से छजलैट के गांव सैंडोली का रहने बाला था। वीरेंद्र की शादी अप्रैल माह 2020 में जनपद रामपुर मिलक के कृपाल की पुत्री चीकू से हुई थी। वीरेंद्र फोटो ग्राफी का कार्य करता था। मृतक वीरेंद्र का ससुर कृपाल थाना पाकबड़ा के गांव गिदोड़ा में किराए के मकान में रह रहा था। कृपाल गांव में ही पकौड़ी का ठेला लगा कर अपने परिवार की गुजर बसर करता है । परिजनों के अनुसार वीरेंद्र लगभग 15 दिन पूर्व ही अपनी पत्नी के साथ गिदोड़ा आया और किराये के मकान में ही रह रहा था। बीती रात्रि वीरेंद्र की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनवन हो जाने के बाद वो घर से निकल गया। लेकिन वो अपने घर बापस नही लोटा। सुबह जब गांव की महिलाएं कूड़ा डालने गांव से बाहर निकली तो वीरेंद्र पेड़ से लटका हुआ था। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुच गई है। फिलहाल वीरेंद्र की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है।