फोटो
मुरादाबाद, पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशाना

:-मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी में पीस पार्टी की बैठक आयोजित की गई जिसमें पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने भाग लिया राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। भाजपा के लोगों ने चुनाव से पहले तमाम वादे किए थे लेकिन मैं बाद में पूरी तरह से खोखले साबित हुए।
पीस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश की सरकार में भागीदारी करेगी। शादाब चौहान ने कहा भारत के वैज्ञानिक कोरोनावायरस निपटने के लिए वैक्सीन तलाश रहे हैं निश्चित तौर पर वैज्ञानिकों को वैक्सीन मिल जाएगी लेकिन 2022 और 2024 में भाजपा जैसी बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार करनी और भी आवश्यक है। क्योंकि यह बहुत घातक बीमारी बनती जा रही है।
शादाब चौहान राष्ट्रीय प्रवक्ता