मुरादाबाद पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने 10 नवंबर 2020 को संजय नाम के युवक की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक मृतक संजय शराब पीकर गाली दे रहा था जिससे नाराज़ होकर उसी की कॉलोनी में रहने वाले नरेश शोभित और हरीश ने उसकी खेत में ले जाकर हत्या कर दी, ।
तीनो ही हत्यारों ने हत्या करने के बाद संजय का शव दिल्ली लखनऊ हाईवे पर डाल दिया ताकि यह लगे कि संजय की मौत किसी वाहन से टकराकर हुई है, इसके बाद हत्यारे ने अपने खेत में जाकर ट्रैक्टर चला कर हत्या के सबूत मिटा दिए, मुरादाबाद पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर काफी चुनौतीपूर्ण था कई बार मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यलय के आगे धरना प्रदर्शन कर इस हत्याकांड के ख़ुलासे की मांग की थी।
10 नवंबर 2020 की सुबह थाना मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो शव पाक बड़ा थाना क्षेत्र के संजय का निकला, पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी, शुरुआत में तो पुलिस भी यही मान रही थी कि संजय शराब के नशे में किसी वाहन से टकरा गया और उसके सर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई, लेकिन जब संजय के परिजनों ने हंगामा किया तब पुलिस ने जांच की दिशा बदली तब पुलिस को मुखबिर से घटना के बारे में जानकारी मिली उसके बाद पुलिस ने और गहराई से जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ,।
संजय का 10 नवंबर को गांव में ही रहने वाले नरेश शोभित हरीश से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने रात में घर के बाहर सो रहे संजय को उठाकर खेत में ले जाकर उसके सर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर डाल दिया, ताकि लोगों को यह लगे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर संजय की मौत हो गई है, उसके बाद सुबह ही हत्या आरोपियों ने उस खेत को भी ट्रैक्टर चलकर जोत दिया जहां पर संजय की हत्या की गई थी। ये जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ही अपराधियों ने संजय की हत्या कर उसकी लाश लखनऊ नेशनल हाईवे पर फ़ेंकने की बात क़बूल कर ली।