मुरादाबाद प्रेमी के शादी से इनकार करने पर युवती ने पिया तेजाब इलाज के दौरान मौत

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने पिया तेज़ाब,युवती की हुई इलाज के दौरान मौत,परिवार वालो ने लगाए प्रेमी पर आरोप।
एंं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षत्रे के गांव दयानतपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब युवती ने घर में रखा तेजाब पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, युवती को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान नाबालिक युवती की मौत हो गई, परिवार वालों में युवती की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है, परिवार वालों ने गांव के ही रहने वाले आर्मी जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, परिजनों का आरोप है युक्ति को प्रेम जाल में फंसाकर 4 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती का रिश्ता कहीं और कर दिया जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की फोटो, जहां रिश्ता करा था वह भेज दिया, जिसके बाद युवती का रिश्ता टूट गया,
और फिर प्रेमी ने प्रेमिका को अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ ले गया और अगले दिन शादी से साफ-साफ इंकार कर दिया जिसके बाद युवती ने घर में रखा तेज़ाब पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई है, पुलिस ने जानकारी मिलते ही शव का पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तथ्य जुटाए हैं।
हेमंत चौधरी (ई.एम.ओ)
अनुज (परिजन)
विद्यासागर मिश्रा (एसपी देहात)