फोटो
मुरादाबाद रिटायर दरोगा चला रहे नीलामी की गाड़ी पुलिस की जांच में खुलासा

मुरादाबाद में लगातार पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है और दोषियों को पकड़ा जा रहा है लेकिन आज पुलिस ने ही रिटायर दरोगा को नीलामी की गाड़ी के साथ पकड़ा है और बताया जा रहा है।
गाड़ी पर बाइक का नम्बर डाला है और नीलम हुई है गाड़ी जोकि रिटायर दरोगा चला रहा है। मुरादाबाद में पुलिस ने रिटायर दरोगा को उस वक्त पकड़ा लिया जब रिटायर दरोगा स्विफ्ट VDI BS4 जिसका नंबर UP16A5326 सफेद रंग मॉडल 2013 की थाना बिनोली पर 2018 में नीलाम की गई थी जिसको रूपेश कुमार घास मंडी पट्टी मेहर बड़ौत जनपद बागपत के नाम पर छोड़ी गयी थी और आज रणवीर सिंह को नीलामी की गाड़ी के साथ पकड़ा है।