प्रदेश
मुरादाबाद सपा सांसद का राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान हुआ वायरल

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर बन रहा है ठीक है एक मसला खत्म हो गया,इन्ही के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे,तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करा देंगे, पथराव के बाद जो हश्र हुआ मध्यप्रदेश में वो सबने देखा, वो एक मैसेज दे रहे है हिन्दू समाज को की देखो हम ये कर सकते है,।
पथराव करने वाले भी यही है और फिह बिगाड़ने वाले भी यही है,इनकी सियासत समझो भाईयो,आखिर ये सियासत कब तक,हिन्दू-मुसलमान करने से रोजी रोटी नही मिला करती,ये सरकार ऐसे तीन बिल लेकर आई है जिसने देश की दूसरी बड़ी आबादी की दिल अजारी की है।दरअसल सपा सांसद अपने आवास परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।