मुरादाबाद से गायब बच्चा गाज़ियाबाद से मिला, बच्चे के बदले मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
कल दोपहर मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में 5 साल के बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशो ने बच्चे को ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे में में बस में छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस फिलहाल बदमाशो की तलाश में जुटी है। जबकि बच्चे के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। वही पुलिस ने कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
असल में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार में गौरव कुमार फाइनैंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते है। कल दोपहर उनका 5 साल का बेटा ध्रुव घर के पास दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। लेकिन बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुचा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों का आरोप है की गायब बच्चे के पिता के मोबाइल पर कुछ लोगो ने बच्चे के बदले 30 लाख रुपए की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र समेत पुलिस विभाग मै हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की 4 टीमो और एसओजी को बच्चे की बरामदगी के लिए लगाया गया। इसी बीच पुलिस ने ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे से बच्चे को बरामद कर लिया। अपहरण करने वाले बदमाश बच्चे को बस में छोड़कर भाग गए।