मुरादाबाद टीकाकरण कार्य राकेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ 600 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टीके

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
प्रधानमंत्री ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का शुभारंभ किया है, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में टीकाकरण कार्य जिला अधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ, मुरादाबाद जनपद में आज 600 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टीके, मुरादाबाद जनपद में 6 स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर टीकाकरण का कार्य किया गया शुभारंभ।
जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से परेशान थी लेकिन भारत के साइंटिस्टओं ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद हर एक भारतीय नागरिक को थी जी हां हम बात कर रहे हैं कोरोनावायरस के टीके को लेकर,भारत के साइंटिस्टओ ने कोरोनावायरस का टीका बना लिया है,जिसके टीकाकरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और पूरे देश में कोरोनावायरस का टीका हर जनपदों में पहुंचाया है,आज मुरादाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बने केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर किया साथ ही जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का शुभारंभ किया है और मुरादाबाद जनपद में 19000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगने हैं जिसमें आज मुरादाबाद जनपद में 6 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं प्रतिदिन 600 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।