मुरादाबाद विद्युत विभाग टीम से मारपीट के मामले में 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइन लॉस हो रहे क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करने के लिए गई थी, विद्युत विभाग की टीम ने जब चेकिंग शुरू की तो उन्होंने उपभोक्ताओं को चोरी करते पाया तो उसकी वीडियो मोबाइल से बना लिया,।
जिसके बाद उपभोक्ता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग की टीम की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करती है, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और कुछ लोगों को इस मामले में नामजद किया।
पुलिस ने विवेचना करते हुए तीन नामजद और वीडियो में दिख रहे दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी जो लोग वित्त विभाग की टीम से मारपीट कर रहे हैं।