मुजफ्फरनगर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे मारपीट का वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला

रिपोर्ट:-संजीव कुमार
मुजफ्फरनगर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।जानसठ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में शराब के नशे में हुई मामूली कहासुनी को एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आपस में भीड़ गए।देखते ही देखते गांव की सुनसान गली जंग का मैदान बन गई।जहाँ दर्जनों पुरुष और महिलाएं लाठी डंडे लेकर जंग के मैदान में कूद पड़े। गांव में हुए झगडे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराकर कई लोगो को हिरासत में ले लिया।दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस मामले में एसपी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये जो विडियो वायरल हो रही है इस की जानकारी नहीं है कहाँ की कहाँ की नहीं, इसकी जाँच कराई जा रही है।जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।