मुज्जफरनगर के बाद मेरठ में भी कटा कार चालक का चालान, बिना हेलमेट चला रहा था कार

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ। टारगेट पूरा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ किए जा रहे ई चालान के चलते एक भाजपा नेता मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, पुलिस ने कार में हेलमेट न लगाने पर भाजपा नेता का चालान काट दिया है। जिसे लेकर भाजपा नेता ने आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। उधर, एसपी ट्रैफिक ने इस मामले में जांच की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक प्रहलाद नगर निवासी सुनील चड्ढा भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष हैं। सुनील का कहना है कि बुधवार को वह अपनी होंडा सिटी कार बेचने के इरादे से एक कार शोरूम में गए। जहां शोरूम के कर्मचारियों ने ऑनलाइन उनकी कार के कागजात चेक किए। इस दौरान उनकी कार के नंबर पर 500 रुपए का ऑनलाइन चालान कटा हुआ पाया गया। चालान कटने की जानकारी मिलने के बाद सुनील ने इस चालान का प्रिंट निकलवाया। मगर प्रिंट हाथ में आते ही वह हैरान रह गए। दरअसल यह चालान हेलमेट ना पहनने पर किया गया था। जिसके बाद सुनील ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत आला अधिकारियों से की। सुनील का कहना है कि अगर उन्हें हेलमेट पहनकर ही कार चलानी है तो इससे बेहतर वह बाइक खरीद लें। वहीं एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इसे क्लेरिकल मिस्टेक बताते हुए जांच की बात कही है।