मुज्जफरनगर में बुढ़ाना पुलिस ने भाग रहे बदमाश के पैर में मारी गोली, 2 लाख का इनामी रह चुका है ये बदमाश

रिपोर्ट:-संजीव कुमार
मुजफ्फरनगर।बुढाना पुलिस ने नगवा कुटी मार्ग पर एक बदमाश को गोली मारकर किया लंगड़ा बदमाश पूर्व में भी 2 लाख का इनामी रह चुका है पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 बाइक युवक को रुकने का इशारा किया वही बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगा पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली मारकर किया लंगड़ा वही उसका दूसरा साथी मौके से भागने में फरार हो गया पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में घेराबंदी की पर पुलिस को कामयाबी नहीं मिली वही बदमाश पर ₹25000 का इनाम बताया जा रहा है।
यह सुशील मूंछ का शार्प शूटर भी है बदमाशों की पहचान सुखराम पाल उर्फ भगत पुत्र विक्रम सिंह गांव चंदनहेड़ी थाना छपरोली जिला बागपत के रूप में हुई है आरोपी बदमाश पर करीब दो दर्जन से जनपद में लूट हत्याओं के मामले दर्ज है पुलिस ने बदमाशों के पास से चेकिंग के दौरान एक 32 बोर का पिस्टल एक खोखा वह चार जिंदा कारतूस बरामद की है वही बदमाश की गोली लगने से सब- इंस्पेक्टर राकेश शर्मा गड़ी चौकी इंचार्ज व एक कॉन्स्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गया है पुलिस ने तीनों को बुढाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया पुलिस ने बदमाश को गभीर हालत चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।