प्रदेश
मुज्जफरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजारी इनामी बदमाश घायल

रिपोर्ट:-संजीव कुमार
मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,। 25 हजार का इनामी बदमाश भगतपाल गोली लगने से घायल,।सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा व कांस्टेबल कौशल भी घायल,।
पूर्व में बदमाश 2 लाख का इनाम भी रह चुका है,।बदमाश पर लूट हत्या डकैती के 36 मुकदमे दर्ज,।सुपारी लेकर दर्जनों हत्या कर चुका है बदमाश भगतपाल,।बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अटाली रोड पर हुई मुठभेड़।