प्रदेश
नहीं टूटने दिया सुरक्षा कवच बदायूँ में मुस्लिमों ने की घर पर अदा ईद की नमाज़

रिपोर्ट:-नियाजी खान
बदायूँ पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पैदल रूट मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को अपील की महामारी के चलते मस्जिदे बंद रही और लोगों ने घर पर ही इवादत की।
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी को एवं प्रशासन की अपील पर सभी लोगों ने घर पर ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की है और इसके खात्मे को दुआएं मांगी। जल्दी ये बीमारी हमारे मुल्क से खत्म हो जाए और पहले की तरह खुशी से रह पाएंगे। बता दे प्रसासन ने सभी मस्जिदों पर पुलिस तैनात कर दी वहीं पुलिस प्रशासन ने खुराफातीयो पर भी पैनी नजर बनाए रखी और शांतिपूर्वक ईद उल अजहा का त्योहार संपन्न हुआ।