नए साल की तैयारी पर अवैध शराब माफिया पर कसा शिकंजा दी दबिश लहल को किया गया नष्ट कच्ची शराब बनाने का सामान भी बरामद

-एक तरफ जिले में नए साल की तैयारी में अवैध शराब माफिया अवैध शराब बना कर जगह जगह डंप कर रहे हैं, शराब माफिया नए साल पर भारी मात्रा में अवैध शराब खपाने की तैयारी बना चुके थे इस इस बात की सूचना मुखबिर द्वारा आबकारी विभाग को मिल गयी, सूचना मिलते ही विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया,जानकारी मिलते ही अवैध शराब के खिलाफ जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम हर्रेया ,
पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के द्वारा परसरामपुर थाना में दबिस दी गयी जहा पर भारी में लहन को नष्ट किया गया, कच्ची शराब बनाने के लिए कई समान भी बरामद हुए उसको भी टीम के द्वारा नस्ट कर दिया गया,वही अवैध शराब कारोबारी टीम के पहुचने के पहले ही फरार हो गए,
इस पूरे प्रकरण पर आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन,पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा आज सुबह 6 बजे ही परसरामपुर थाना क्षेत्र के बरहपुर पाण्डेय, खटकहिया,नरसिंह पुर, करगहना में छापेमारी की गई जहाँ से 200 लीटर कच्ची शराब और लगभग 4000 कुंतल लहन बरामद किया गया जिसको टीम के द्वारा नष्ट कर दिया गया है, वही इस छापेमारी के दौरान मौके से दो लोगो को भी गिरफ्तार किया गया,आगे भी लगातार आबकारी टीम के द्वारा इस तरीक़े के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
नवीन सिंह……..आबकारी अधिकारी