प्रदेश
नए एसपी प्रशांत वर्मा ने लिया चार्ज थानों के भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी खत्म करने को बताया प्राथमिकता

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज नये एसपी प्रशांत वर्मा ने लिया चार्ज।थानों के भृष्टाचार रिश्वतखोरी खत्म करने को बताया प्राथमिकता। महिलाओं की सुरक्षा के लिये और मजबूत होगी एंटी टोमियो टीम।एसपी बोले थानों से मायूस लौटे फरियादी तो थानेदार की जवाबदेही।कानून व्यवस्था मजबूत करने पर भी उठाएंगे कड़े कदम।चार्ज लेने के बाद नवागंतुक एसपी ने कार्यालय का भी किया निरीक्षण।