नीलामी में बोली लगाने आए लोगों सहित पुलिसकर्मियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई धज्जियां

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत के बिलसंडा थाने में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी में बोली लगाने आए लोगो सहित पुलिस कर्मियों ने भी सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई।नीलामी में कई जनपदों से आए 36 लोगो ने भाग लिया। 15 मोटर साइकिलें 55100 रुपए की आखिरी बोली रही।तो वहीं फोर व्हीलर के चार वाहन 128000 ₹800 की आखिरी बोली रही।तहसीलदार की अध्यक्षता में वाहनों की नीलामी का कार्य संपन्न हुआ।सभी वाहनों की नीलामी बरेली निवासी मोहम्मद शाकिर के पक्ष में रही।
तस्वीरों में आप देख सकते है यहां कई जिलों के ठेकेदारों ने सुबह से ही आना शुरू कर दिया थाने में नीलामी का मंजर देखकर मानो ऐसा लग रहा था जैसे यह थाना नहीं कहीं की चौपाल हो इस बात की तस्वीरों गवाही दे रही है कि यहां ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।यहां पुलिसकर्मियों से लेकर ठेकेदार तक बगैर मास्क के दिखाई दिए।ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाना परिसर में सोशल डिस्टेंस की किस कदर धज्जियां उड़ाई गई।