पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस के सामने ही हुई जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के झंडा चौक मोहल्ले में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई कर दी,वहां मौजूद किसी युवक ने मार पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, मारपीट की पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई पुलिस लगातार दोनों ही पक्षों के लोगों को बचाती रही लेकिन दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के साथ पुलिस के सामने जमकर मारपीट की है, जिसके बाद मारपीट में घायल लोग बिलारी थाने गए हैं, जहां मारपीट करने वालों के खिलाफ उन्होंने पुलिस से मारपीट की शिकायत करी है।
– मुरादाबाद पुलिस के इकबाल को चुनौती देते दबंग, पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो वहां मौजूद युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है दोनों ही पक्षों के महिला और पुरुषों ने जमकर कि एक दूसरे से की मारपीट, वहां मौजूद पुलिसकर्मी दोनों ही पक्षों को समझाते रहे लेकिन दोनों ही पक्षों में से किसी ने पुलिस की एक नहीं सुनी और पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट करते रहे, मारपीट में घायल होई महिलाएं पहुंची बिलारी थाने जहां उन्होंने थाने में अपने साथ हुई घटना की दी जानकारी,और पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार, मारपीट की वायरल वीडियो में दिख रही महिला से जब बात की तो उन्होंने बताया उनका पैसे का लेन देन था जिसके लिए वह अपने परिवार के साथ दूसरे पक्ष की दुकान पर गई थी वहां मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह थाने आई है और अपने साथ होइ मारपीट की घटना को लेकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
-मिस सिंघल ( घायल )
-रजनी सिंघल ( घायल की पिरजन )